विशाखापत्तनम 29 अक्टूबर (कड़वा सत्य) ऋषि धवन के हरफनमौला प्रदर्शन, गलेटिया (पांच विकेट) और मयंक डागर (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में आंधप्रदेश को पारी और 38 रनों से हरा दिया है। हिमाचल के लिए (195) रनों की शानदार पारी खेलने और 80 रन देकर तीन विकेट झटकने वाले ऋषि धवन को ‘प्लेयर ऑफ मैच’ से नवाजा गया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनेे उतरी आंध्रप्रदेश की शुरुआत खराब रही और उसने 78 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गवां दिये। महिप कुमार (पांच) अभिषेक रेड्डी (दो), मनीष गोलामारु (23),शेख रशीद (34) और हनुमा विहारी (20) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद अश्विन हेब्बर (17) रन बनाकर आउट हुये। गलेटिया और डागर की गेंदबाजी के आगे आंध्र प्रदेश की पूरी टीम 32.1 ओवर में दूसरी पारी में 118 के स्कोर पर सिमट गई। हिमाचल प्रदेश ने पारी और 38 रन से मुकाबला जीत लिया।