नयी दिल्ली 27 जुलाई (कड़वा सत्य) उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को यहां नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लिया और कहा कि पहाड़ी राज्यों की भौगोलिक स्थितियां मैदानी क्षेत्र की तुलना में भिन्न है इसलिए देश के सभी हिमालयी राज्यों के विकास के लिए अलग नीति बनाई जानी चाहिए।
श्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहां नीति आयोग की बैठक में कहा कि पिछले वर्ष आयोग की आठवीं बैठक में हिमालयी राज्यों के विकास से संबंधित कुछ प्रस्ताव रखे गये थे और उनको ध्यान में रखते हुए हिमालयी राज्यों के लिए विशिष्ट नीतियां बनाई जानी चाहिए।