नयी दिल्ली 28 मई (कड़वा सत्य) हिल्टन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ने दिल्ली एनसीआर में अपने कारोबार का विस्तार करते हुये गुरुग् में बानी ग्रुप के साथ मिलकर नये हिल्टन गुरुग् बानी सिटी सेंटर को विकसित करने का करार किया है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि इसके पास डबलट्री बाय हिल्टन गुरुग् बानी स्क्वायर का स्वामित्व है। फिलहाल इसका निर्माण कार्य चल रहा है, जो साल 2024 के अंत में आगंतुकों के लिए खुल जाएगा। हिल्टन के पोर्टफोलियो में शामिल होने वाली यह नई प्रॉपर्टी रणनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह भारत भर के सभी बड़े गेटवे शहरों में अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रहा है।