नयी दिल्ली 13 सितंबर (कड़वा सत्य) दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी ‘द सेंटिनियल’ मोटरसाइकिल की नीलामी कर धार्मार्थ कार्याेें के लिए 8.6 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस खास मॉडल की केवल 100 मोटरसाइकिलें बनाई गई हैं और हर मोटरसाइकिल में जुनून और इंजीनियग की मिसाल देखने को मिलती है। नीलामी में हिस्सा लेने वाले डीलर्स, सप्लायर्स, बिज़नेस पार्टनर्स और कंपनी के कर्मचारियों ने काफी उत्साह दिखाया। नीलामी का सबसे ऊंचा दाम 20.30 लाख रुपये था, जो सीई 100 नंबर की मोटरसाइकिल के लिए लगाया गया। कुल 75 मोटरसाइकिलों की नीलामी से 8.58 करोड़