नयी दिल्ली 01 नवंबर (कड़वा सत्य) वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की इस वर्ष अक्टूबर में घरेलू बाजार में वाहनों की कुल बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि के 55128 इकाई के मुकाबले 0.8 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 55568 इकाई पर पहुंच गई।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि अक्टूबर 2024 में घरेलू बाजार में उसने 55568 वाहन बेचे, जो अक्टूबर 2023 के 55128 इकाई के मुकाबले 0.8 प्रतिशत अधिक है। हालांकि इस अवधि में उसके वाहनों का निर्यात 13600 की तुलना में 6.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 14510 इकाई पर पहुंच गया। इस तरह निर्यात समेत उसकी समग्र बिक्री 68728 इकाई के मुकाबले दो प्रतिशत बढ़कर 70078 इकाई हो गई।