नयी दिल्ली 17 जनवरी (कड़वा सत्य) यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये है।
राजधानी में आज से शुरू हुये भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कंपनी ई क्रेटा को लाँच किया। कंपनी के प्रबंध निदेशक उनसू किम ने इसे लाँच करते हुये कहा कि इलेक्ट्रिक क्रेटा को चार वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 17,99,000 रुपये रखी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज होने पर 473 किलोमीटर की रेंज देने का वादा करती है।