तेहरान, 20 मई (कड़वा सत्य) ईरान के पश्चिमोत्तर भाग में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य अधिकारियों के शव सोमवार को ब द कर लिया गया और उसे तबरेज ले जाया गया।
ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (आईआरसीएस) के प्रमुख पीर-होसैन कुलिवंद ने अर्ध-सरकारी तस्नीम एजेंसी को बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार महत्वपूर्ण नेताओं के शवों को ब द कर लिया गया और अब तबरीज के कब्रिस्तान में दफनाने के लिए ले जाया गया है।