तेहरान, 20 मई (कड़वा सत्य) ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद किसी के जीवत रहने की अभी तक कोई संकेत नहीं मिले है। इस दुर्घटना में सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की गयी है। ईरान के सरकारी टीवी ने सोमवार को अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।
ईरानी अधिकारियों ने मीडिया से पुष्टि की है कि हेलीकॉप्टर पूरी तरह से नष्ट हो गया है। उन्होंने कहा, “दुर्घटना में राष्ट्रपति रईसी का हेलीकॉप्टर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है और सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की है।”