मेलबर्न, 24 जनवरी (कड़वा सत्य) ब्रिटेन के अल्फी हेवेट और गॉर्डन रीड की जोड़ी ने स्पेन के डेनियल कैवरजास्की और फ्रांसीसी स्टीफन हाउडेट की जोड़ी को हराकर छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन व्हीलचेयर युगल खिताब जीता तथा एंडी लैपथॉर्न ने क्वाड युगल फाइनल में जीत हासिल की।
शीर्ष वरीयता प्राप्त हेवेट और रीड की जोड़ी ने मेलबर्न पार्क में स्पेन के डेनियल कैवरज़ास्की और फ्रांसीसी स्टीफन हाउडेट को 6-2, 6-4 से हराया। यह युगल स्पर्धा में उनका 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।