नयी दिल्ली, 04 फरवरी (कड़वा सत्य) देश में ‘क्रिएट इन इंडिया’ चुनौती के तहत ‘ट्रुथ टेल हैकाथॉन’ के लिए विश्व भर से 5,600 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया है, जिसमें लगभग 36 प्रतिशत महिला प्रतिभागियों की है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि तकनीकी प्रतियोगिता हैकाथॉन के दौरान प्रतिभागी प्रोग् र, डिजाइनर और अन्य तकनीकी पेशेवर को एक निर्धारित समय-सीमा के भीतर नए सॉफ़्टवेयर, ऐप, वेबसाइट, या अन्य तकनीकी समस्या को हल करना है।