पेरिस 03 अगस्त (कड़वा सत्य) पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला शूटर मनु भाकर का पदकों की हैट्रिक बनाने का सपना पूरा नहीं हो सका।
शनिवार को ओलंपिक में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में 28 अंकों के साथ मनु को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी रिपब्लिक ऑफ कोरिया की यांग जिन को मिला जबकि तीन बार विश्वकप की स्वर्ण पदक विजेता फ्रांस की निशानेबाज केमिली जेड्रेजेव्स्की को रजत एवं हंगरी की मेजर वेरोनिका को कांस्य पदक मिला।