पोर्ट-औ-प्रिंस, 01 मई (कड़वा सत्य) हैती की संक्रमणकालीन परिषद ने पूर्व खेल मंत्री फ्रिट्ज बेलिज़ैरे को देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया है।
स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
श्री बेलिज़ेयर ने मिशेल पैट्रिक बोइसवर्ट का स्थान लिया है। श्री बोइसवर्ट ने 25 अप्रैल से अस्थायी रूप से प्रधानमंत्री पद संभाला था। परिषद की स्थापना के बाद एरियल हेनरी के इस्तीफे की घोषणा की गई थी।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सामूहिक हिंसा , राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल से प्रभावित कैरेबियाई देश में संवैधानिक व्यवस्था को शीघ्र बहाल करने के लिए परिषद के सदस्य चुनाव प्रक्रिया की आवश्यकता के बिना नियुक्तियों पर मंगलवार को बहुमत से सहमत हुए। दो पर्यवेक्षकों सहित नौ सदस्यीय परिषद को 2026 में देश में नए चुनावों का काम सौंपा गया है।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ