रांची, 18 जनवरी (कड़वा सत्य) हैदराबाद तूफान ने हीरो हॉकी इंडिया लीग में शनिवार को तमिलनाडु ड्रैगन्स को 4-0 से हरा दिया। ड्रैगन्स की सीज़न की यह पहली हार है।
गोंज़ालो पेइलाट ने 21वें और 48वें मिनट में दो गोल दागे जबकि आर्थर डी स्लोओवर ने 31वें और टिम ब्रांड ने 33वें मिनट पर अपनी टीम के लिये स्कोर किया। इस जीत के साथ हैदराबाद तूफान सात मैचों में 13 अंकों के साथ लीग स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। ड्रेगन्स 15 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।