नई दिल्ली 20 अप्रैल (कड़वा सत्य) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुये पहले पॉवर प्ले में 125 रन ठोंक दिये जो आईपीएल और टी20 क्रिकेट के इतिहास में पॉवर प्ले में सबसे तेज गति से बनाया गया स्कोर है।
अरुण जेटली स्टेडियम में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत आक्रमक रवैये के साथ की और दोनो बल्लेबाजों ने स्टेडियम के चारों ओर चौकों छक्को की बौछार कर दी और देखते ही देखते छह ओवर में दोनो बल्लेबाजों ने 125 रन जुटा लिये। जो टी20 क्रिकेट इतिहास में पावर प्ले में बना सबसे बड़ा स्कोर है। हेड ने फुलर गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर पीछे हटकर लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की तरफ खेल कर पावरप्ले में 125 रन पूरे किये।