वाशिंगटन, 23 अगस्त (कड़वा सत्य) अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के नामांकन को आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है।
राष्ट्रपति चुनाव देश में प्रमुख पार्टी का नेतृत्व करने वाली पहली अश्वेत महिला सुश्री हैरिस ने गुरुवार रात शिकागो के यूनाइटेड सेंटर में आयोजित डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) के चौथे और अंतिम दिन के भाषण में कहा, ‘मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आपका नामांकन स्वीकार करती हूं।’ उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव के साथ, हमारे देश के पास अतीत की कड़वाहट, संशयवाद और विभाजनकारी लड़ाइयों से आगे बढ़ने का एक अवसर है, एक नया रास्ता अपनाने का मौका है। किसी एक पार्टी या गुट के सदस्य के रूप में नहीं, बल्कि अमेरिकी नागरिकों के रूप में।’
सुश्री हैरिस ने भारतीय एवं अफ्रीकी मूल के व्यक्ति के रूप में अपनी परवरिश और बे एरिया में अभियोजक और कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल के रूप में काम करने के अपने अनुभव साझा किये।
उन्होंने कहा कि वह मध्यम वर्ग से आयी हैं तथा मध्यम वर्ग का कल्याण उनके राष्ट्रपति पद का एक परिभाषित लक्ष्य होगा। उन्होंने अन्य विषयों के अलावा गर्भपात अधिकार, आव्रजन नीति और विदेश नीति पर भी विस्तार से बात की।
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यों और नीतियों की भी आलोचना की और चेतावनी दी कि श्री ट्रम्प की राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में वापसी के परिणाम बेहद गंभीर होंगे।
उधर, श्री ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट की एक श्रृंखला में सुश्री हैरिस के भाषण पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अक्षमता और कमजोरी का प्रतिनिधित्व करती हैं।
समीक्षा,
कड़वा सत्य