नयी दिल्ली 23 जुलाई (कड़वा सत्य) हॉकी इंडिया ने मंगलवार को चीन में होने वाली आगामी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बेंगलुरु में सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए संभावित समूह की घोषणा कर दी है।
हॉकी इंडिया की जारी विज्ञप्ति के अनुसार इसमें विकास ग्रुप और जूनियर पुरूष हॉकी टीम के खिलाड़ी भी शामिल हैं। 24 अगस्त से चार सितंबर तक चलने वाले इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर से पेरिस ओलंपिक टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी थोड़े आ के बाद जुड़ेंगे।