मुंबई, 19 जुलाई (कड़वा सत्य) पारीक द्वारा निर्देशित ‘ए वेडिंग स्टोरी’ 30 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
शुभो शेखर भट्टाचार्जी द्वारा लिखित हॉरर फिल्म ए वेडिंग स्टोरी में मुक्ति मोहन, वैभव तत्ववादी, लक्ष्वीर सिंह सरन, मोनिका चौधरी, अक्षय आनंद, डॉ. सहित प्लोम खुराना, और पीलू विद्यार्थी जैसे कलाकार हैं।यह फिल्म एक खुशहाल शादी पर केंद्रित है जो जल्द ही अशुभ घटनाओं से ग्रस्त हो जाती है।
‘ए वेडिंग स्टोरी’ का निर्माण रेड्डी और शुभो शेखर भट्टाचार्जी ने किया है। यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी।
कड़वा सत्य