नयी दिल्ली, 02 फरवरी (कड़वा सत्य) पंजाबी स्टार सतिंदर सरताज ने अपनी आगामी फ़िल्म होशियार सिंह (अपना अरस्तु) के बारे में कहा कि यह एक ख़ास फ़िल्म है और फ़िल्म की कहानी ऐसी है जिसे बताया जाना ज़रूरी है।
सतिंदर सरताज और सिमी चहल अपनी आगामी पंजाबी फिल्म ‘होशियार सिंह (अपना अरस्तु)’ के प्रचार के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी पहुँचे। प्रचार कार्यक्रम के सिलसिले में दोनों कलाकार यहां के माता सुन्दरी कॉलेज पहुंचे और छात्र—छात्राओं के बीच अपनी फिल्म के बारे में बताया।