नयी दिल्ली 07 अक्टूबर (कड़वा सत्य) अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) की विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए) 14 से 24 अक्टूबर, 2024 तक राजधानी दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
आईटीयू के इतिहास में यह पहली बार होगा कि यह प्रतिष्ठित वैश्विक तकनीकी कार्यक्रम एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हो रहा है। 190 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक विश्व नेता और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ 6जी, एआई, आईओटी, बिग डेटा, साइबर सुरक्षा, एम2एम संचार और क्वांटम प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी मानक के भविष्य को आकार देने के लिए सहयोग करेंगे।













