मुंबई, 11 दिसंबर (कड़वा सत्य) भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री अंजना सिंह और अभिनेता आनन्द ओझा की आने वाली फिल्म लव एक्सप्रेस बिहार में 15 दिसंबर को रिलीज होगी
आनन्द ओझा ने बताया कि लव एक्सप्रेस का सफर एक शानदार अनुभव रहा है और इसमें हमें बहुत ही आनंद की अनुभूति हुई है, हमें यह पूरा भरोसा है कि दर्शकों को भी इस लव एक्सप्रेस के सफर में बहुत आनंद मिलेगा।अंजना सिंह ने बताया कि लव एक्सप्रेस की यात्रा काफी रोमांच से भरपूर रही है और हम सबने इसका जमकर मजा उठाया है । दर्शकों को इस फ़िल्म से प्यार और रोमांस का एक नया तरीका भी सीखने को मिलेगा। आनंद ओझा और साथी कलाकारों ने इस लव एक्सप्रेस के सफर को काफी सुहाना कर दिया था और अब हमें इसके बिहार पहुंचने का बेसब्री से इंतज़ार है।
श्री चित्रगुप्त फ़िल्म इंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स और निर्माता नितेश सिन्हा द्वारा निर्मित फ़िल्म लव एक्सप्रेस के लेखक एवं निर्देशक विष्णु शंकर बेलु हैं। लव एक्सप्रेस में आनन्द ओझा,अंजना सिंह के साथ अवधेश मिश्रा, विनोद मिश्रा, विष्णु शंकर बेलु ,अनूप अरोरा, आनंद मोहन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्रेम