मुंबई, 26 अगस्त (कड़वा सत्य) बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘युध्रा’, 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘युध्रा’ को लेकर चर्चा में हैं। वर्ष 2021 में फिल्म युध्रा का एलान हुआ था। एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म युध्रा में सिद्धांत चतुर्वेदी एक्शन करते नजर आएंगे।
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन युध्रा की रिलीज डेट आउट कर दी गई है। इस फिल्म से सिद्धांत चतुर्वेदी का पोस्टर भी जारी किया गया है। पोस्टर्स में सिद्धांत खून से लथपथ दिख रहे हैं। उनके हाथ खून से सने हैं और एक हाथ में गन है। एक और पोस्टर में मालविका मोहनन ने सिद्धांत को गले लगाया है। इस पोस्टर में दोनों ही खून से सने हुए हैं।पोस्टर्स के साथ बताया गया है कि फिल्म युध्रा इसी साल 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है। कहानी श्रीधर राघवन ने लिखी है।
कड़वा सत्य