मुंबई, 17 जून (कड़वा सत्य) फ्रीमैंटल इंडिया द्वारा निर्मित, आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित और रेंसिल डि’सिल्वा द्वारा सीरीज बैड कॉप 21 जून से डिज़्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित होगी।
डिज़्नी+हॉटस्टार ने अपनी ट्विन ड् ा सीरीज, हॉटस्टार स्पेशल्स ‘बैड कॉप ’ के साथ साल का सबसे बहुप्रतीक्षित और मनोरंजक ट्रेलर जारी कर दिया है। अनुराग कश्यप अपनी तरह-तरह की भूमिकाओं के लिये जाने जाते हैं, लेकिन अगर हम ‘बैड कॉप’ में कज़बे की बात करें, तो वह उनके कम्फर्ट ज़ोन से बाहर का है। उन्हें पता था कि यह किरदार कुछ खास है, उसमें डर, खतरा और एक अजीब-सा आकर्षण है। कज़बे की शख्सियत में सचमुच ढलने के लिये कश्यप को अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर अपनी सबसे अच्छी कोशिश करनी थी।
अनुराग कश्यप ने कहा, ‘आदित्य एक बार मेरे पास आये और उन्होंने कहा कि एक बाथटब सीन है, क्या आप कपड़े उतारेंगे और मैं तैयार हो गया। उन्होंने कहा कि मेरा पेट दिखेगा और मैंने मजाक में कहा कि हमें ऐसा जरूर करना चाहिए, क्योंकि यह मजेदार है और वास्तव में कज़बे की यही खासियत है। उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कैसा दिखता है। मेरा किरदार कज़बे टाइगर श्रॉफ नहीं है। कज़बे को इसकी परवाह नहीं है कि उसके सिक्स पैक्स दिखते हैं या नहीं। कज़बे के पास फैमिली पैक है। वह एक असली विलेन है और अपने लुक्स पर ध्यान नहीं देता है। मैं भी नहीं चाहता था कि कज़बे अपने लुक्स पर ध्यान दे और मैं कहूं कि मुझे वजन कम करके आपको बॉडी दिखाने दीजिये। वह जैसा है, वैसा है। वह डरावना है, मजेदार है और दर्शक उसे देखकर खुश होंगे।
कड़वा सत्य