नयी दिल्ली, 15 जनवरी (कड़वा सत्य) विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भगवान के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के बाद तेरह सौ साल के हिन्दुओं के पराभव का काल का भी परिवर्तन शुरू हो जाएगा और विश्व को हिन्दू समरसता, आनंद एवं सुख मय जीवन देने की अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा।
श्री आलोक कुमार ने आज यहा पांचजन्य के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुयक कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू की नीतियों के कारण हिन्दुओं की एक ऐसी जमात बन गयी थी, जो अपने हिन्दुत्व से घृणा करती थी। उन्हें ऐसी बातें मालूम होतीं थीं, जो नकारात्मक एवं खराब थीं। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी चिंता थी कि यही चलता रहा तो एक दिन हिन्दू नष्ट हो जाएंगे।