मुंबई, 21 दिसंबर (कड़वा सत्य) फिल्म देवरानी जेठानी 2 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 23 दिसंबर को भोजपुरी सिनेमा पर होगा।
निर्माता प्रदीप सिंह की फिल्म देवरानी जेठानी 2 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 23 दिसंबर को संध्या 5 बजे होगा। इसका पुनः प्रसारण 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। प्रदीप सिंह ने बताया कि एक नाजुक रिश्ते के मर्म को प्रस्तुत करने वाली फिल्म देवरानी जेठानी 2 सभी तरह के दर्शकों को पसंद आने वाली है। जो लोग टीवी पर फ़िल्में देखते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौक़ा होगा, एक अच्छी फिल्म को देखने का। साथ ही जो भी लोग इस फिल्म को देखने की चाहत रखते हैं, वे भी 23 दिसंबर को शाम 6 बजे से और 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे से इस फिल्म का आनंद अपने परिजनों और स्वजनों के साथ ले सकेंगे। मैं फिल्म देखने वाले तमाम दर्शकों से आग्रह करूँगा कि आप फिल्म देखें और अपनी राय से हमें अवगत कराये।
फिल्म देवरानी जेठानी 2 में गौरव झा, देव सिंह, अंजना सिंह और संचिता बनर्जी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, अपूर्व मेड़तिया, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं, जबकि निर्देशक अजय कुमार झा हैं। इंटर 10टेलीविजन प्राoलिमिटेड प्रेजेंट एवं वर्ल्ड वाइड फिल्म्स प्रोडक्शन प्रस्तुत फिल्म देवरानी जेठानी 2 के संगीतकार मुन्ना दुबे हैं। गीतकार प्यारे लाल यादव,मुन्ना दुबे एवं शेखर मधुर हैं। छायांकन मनोज सिंह ने किया है। संकलन गुर्जन्ट सिंह ने किया है। नृत्य कानू मुखर्जी का है। कला नाजिर सेख और मारधाड़ श्रवण कुमार का है। कार्यकारी निर्माता अनवर बिरानी व कमल यादव है।
प्रेम