नयी दिल्ली, 02 जुलाई (कड़वा सत्य) भारतीय फुटबॉल के सत्र की शुरुआत 27 जुलाई को इंडियन ऑयल डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का 133वां संस्करण से होगी।
भारतीय सेना के मुख्यालय पूर्वी कमान ने डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट सोसाइटी (डीएफटीएस) की ओर से यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी चार शहर करेंगे। टूर्नामेंट के मैच असम का कोकराझार, कोलकाता, जमशेदपुर और शिलांग शहरों में खेला जायेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 31 अगस्त को होगा। असम का कोकराझार लगातार दूसरे वर्ष मेजबान होगा, वहीं कोलकाता पिछले पांच सालों से इस टूर्नामेंट की मेजबानी करता आ रहा है।