न्यूज़ डेस्क
पंचायती राज संस्थाओं की निर्वाचित महिला प्रतिनिधि और पंचायतों कुछ चुनिंदा निर्वाचित प्रतिनिधि राजधानी में 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। यह जानकारी मंगलवार को आधिकारिक रूप से दी गयी।
इस कार्यक्रम के लिए पंचायती राज संस्थाओं की 400 महिला प्रतिनिधियों को उनके जीवनसाथियों के साथ आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश, गुजरात, मेघालय और उत्तर प्रदेश के वे ग् पंचायत प्रमुख भी शामिल होंगे, जिन्होंने सरकार की तीन या अधिक प्राथमिकता क्षेत्र योजनाओं तथा कार्यक्रमों को लागू करने संतृप्ति के लक्ष्य की प्राप्त की है।