नयी दिल्ली, 11 जनवरी (कड़वा सत्य) ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफॉर्म कोर्सेरा ने 4,000 पाठ्यक्रमों का हिन्दी में अनुवाद करने के साथ ही छात्रों के लिए नया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) फीचर भी लाँच करने की आज घोषणा की।
कोर्सेरा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ मैगीऑनकाल्ड ने यहां संवाददाता सम्मेलन मे उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक पहुंच में सुधार और देश में छात्रों तथा संस्थानों की स्थानीय जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए कई नयी पहलों की घोषणा की। उन्होंने नए एंटरप्राइज और कैम्पस ग्राहकों की भी घोषणा की, क्योंकि देशभर के संस्थान अपने कर्मचारियों और छात्रों को डिजिटल कौशल से लैस करने के लिए ऑनलाइन शिक्षण को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर 2.34 करोड़ से ज्यादा छात्र हैं और 5.7 करोड़ पंजीकरण के साथ भारत वैश्विक स्तर पर कोर्सेरा के लिए दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता आधार है।