नयी दिल्ली, 11 जनवरी (कड़वा सत्य) ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफॉर्म कोर्सेरा ने 4,000 पाठ्यक्रमों का हिन्दी में अनुवाद करने के साथ ही छात्रों के लिए नया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) फीचर भी लाँच करने की आज घोषणा की।
कोर्सेरा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ मैगीऑनकाल्ड ने यहां संवाददाता सम्मेलन मे उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक पहुंच में सुधार और देश में छात्रों तथा संस्थानों की स्थानीय जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए कई नयी पहलों की घोषणा की। उन्होंने नए एंटरप्राइज और कैम्पस ग्राहकों की भी घोषणा की, क्योंकि देशभर के संस्थान अपने कर्मचारियों और छात्रों को डिजिटल कौशल से लैस करने के लिए ऑनलाइन शिक्षण को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर 2.34 करोड़ से ज्यादा छात्र हैं और 5.7 करोड़ पंजीकरण के साथ भारत वैश्विक स्तर पर कोर्सेरा के लिए दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता आधार है।
श्री मैगीऑनकाल्डा ने कहा, “ भारत की पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की महत्वाकांक्षा कुशल कार्यबल विकसित करने और अपने जनसांख्यिकीय लाभांश को अधिकतम करने की क्षमता पर निर्भर करेगा। हमारा लक्ष्य सभी के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, चाहे वो कोई भी भाषा बोलते हों और आज इस लक्ष्य की दिशा में हमनें एक बड़ा कदम उठाया है। हमनें 4,000 से ज्यादा पाठ्यक्रमों को हिन्दी में अनुवाद करने के लिए एआई का इस्तेमाल किया है, जो भारत में छात्रों को डिजिटल भविष्य के लिए कौशल विकसित करने हेतु अभूतपूर्व पहुंच और अवसर देगा।”
उन्होंने कहा कि नयी पहलों में ऑनलाइन पढ़ाई को अधिक व्यक्तिगत और इंटरैक्टिव बनाने के लिए शिक्षण सामग्री की एक बड़ी श्रृंखला को हिन्दी में और एआई संचालित फीचर के साथ पेश करना शामिल है। अब, शीर्ष पाठ्यक्रम जैसे डीपलर्निंगडॉटएआई की ओर से जनरेटिव एआई फॉर एवरीवन, याले यूनिवर्सिटी से द साइंस ऑफ वेल-बीईंग यूनिवर्सिटी ऑफ मिशीगन से प्रोग्राम फॉर एवरीबडी और आईबीएम से व्हाट इज डेटा साइंस, जो अभी तक केवल अंग्रेजी में उपलब्ध हैं, हिन्दी बोलने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए सुलभ होने जा रहे हैं।
कोर्सेरा पर 30 सितंबर, 2023 तक 13.6 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत शिक्षार्थी थे। कोर्सेरा ने 300 से ज्यादा प्रमुख यूनिवर्सिटी और इंडस्ट्री भागीदारों के साथ साझेदारी की है। दुनिया भर के संस्थान डेटा साइंस, टेक्नोलॉजी और बिजनेस जैसे क्षेत्रों में अपने कर्मचारियों, नागरिकों और छात्रों के कौशल को बढ़ाने तथा अधिक कुशल बनाने के लिए कोर्सेरा का उपयोग करते हैं।
समीक्षा, शेखर