ल्लाह, 04 फरवरी (कड़वा सत्य) एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि इजरायल द्वारा युद्धवि समझौते के अंतर्गत रिहा किए गए 60 फिलिस्तीनी कैदी, जो वर्तमान में मिस्र में हैं, को तुर्की, कतर, मलेशिया और पाकिस्तान भेजा जाएगा।
फिलिस्तीनी प्रिज़नर्स क्लब के प्रमुख अब्दुल्ला ज़गारी ने कहा कि चारों देशों में से प्रत्येक देश 15 फ़िलिस्तीनी कैदियों की मेजबानी करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मिस्र की नई प्रशासनिक राजधानी के एक होटल में 70 फ़िलिस्तीनी कैदी रह रहे हैं, जिनका निर्वासन लंबित है।