नयी दिल्ली 19 जुलाई (कड़वा सत्य) देश के 9 बंदरगाहों पर औसत रिलीज समय में कमी आने के साथ ही एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) पर औसत रिलीज समय में 50 प्रतिशत की और एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स (एसीसी) से औसम रिलीज समय में 6 प्रतिशत की कमी की आयी है।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष कुमार अग्रवाल ने बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर राष्ट्रीय समय रिलीज अध्ययन (एनटीआरएस) 2024 रिपोर्ट जारी की जिसमें यह खुलासा हुआ है।