नयी दिल्ली 28 फ़रवरी (कड़वा सत्य)केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को
‘पोषण उत्सव’ का उद्घाटन करेंगी।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि इस आयोजन में
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स भी उपस्थित रहेंगे।
यह उत्सव एक कार्टून श्रंखला के माध्यम से अच्छे पोषण के मूल्य पर महत्वपूर्ण संदेशों को प्रसारित करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।
कार्यक्रम के दौरान “पोषण उत्सव” पुस्तक का विमोचन किया जाएगा।
कार्यक्रम में महिला और बाल विकास मंत्रालय तथा अन्य मंत्रालयों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
‘पोषण उत्सव’ का उद्देश्य महिला और बाल विकास मंत्रालय और अमर चित्र कथा के बीच सहयोग से बच्चों के बीच समग्र पोषण के लिए लोकप्रिय कार्टून चरित्रों का लाभ उठाना है।
सत्या,आशा