लखनऊ 05 मार्च (कड़वा सत्य) कानपुर की सपना कश्यप को हाथरस में सात से 12 मार्च तक होने वाली 52वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला टीम का कप्तान घोषित किया गया है जबकि उपकप्तान गोरखपुर की आरती यादव होंगी।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित शिविर की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने टीम की घोषणा की। पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश की टीम ने इस चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में कांस्य पदक जीता था। इस बार टीम में 7 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल है। खिलाड़ियों ने शिविर में कड़ी मेहनत की है और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उनके बेहतर प्रदर्शन का विश्वास है।