नयी दिल्ली, 13 मार्च (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करीब सवा लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखी। तीनों परियोजनाओं में से दो गुजरात के धोलेरा और साणंद तथा एक असम के मोरीगांव में स्थापित होंगी।
श्री मोदी ने कहा कि इस कदम से देश में सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश को वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग का नेतृत्व करने में सक्षम बनाने के लिए शुरू से अंत तक सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा भारत सेमीकंडक्टर मिशन की स्थापना की गई है।