नयी दिल्ली 15 मार्च (कड़वा सत्य) एलिस पेरी की 66 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु महिला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ओर में उसे सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन 20 रन का विकेट दूसरे ओवर में गंवा दिया। उसके बाद कप्तान स्मृति मंधाना 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऋचा घोष 14 रन, सोफी मोलिन्यू 11 रन बनाकर आउट हुई। एक समय लग रहा था कि बेंगलुरु सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी। ऐसेे समय में पेरी के 50 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 66 रनों की अर्धशतकीय और जॉर्जिया नाबाद 18 रनों की उपयोगी पारी ने बेंगलुरु एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। दिशा कसाट अपना खाता भी नहीं खोल सकी। जॉर्जिया 18 रन पर और श्रेयंक पाटिल तीन पर नाबाद रही। रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन ही बना सकी।
मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट और साइका इशाक ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।
राम