नयी दिल्ली, 26 मार्च (कड़वा सत्य) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने दिल्ली में पुलिस राज लागू कर दिया, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री राय ने आज यहां पत्रकारों से कहा,“ पूरी दिल्ली में लोकतांत्रिक तरीके से कोई प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। पार्टी के कार्यालय को बार -बार सील करने की कोशिश की जा रही है। आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि कार्यालय को सील किया गया हो। आप कार्यालय को शांतिपूर्वक संचालित किया जा रहा है। बार-बार पुलिस द्वारा बैरिकेड रिपीट बैरिकेड लगाये जा रहे हैं, यह समझ से परे है। ”