येरूसलम, 24 दिसंबर (कड़वा सत्य) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) गाजा पट्टी में अपने सैन्य अभियानों का विस्तार कर रहा है।
श्री नेतन्याहू ने इस फैसले को ‘हमास को नष्ट करने और बंधकों को मुक्त कराने का एकमात्र तरीका’ बताया।
श्री नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘इजरायल के नागरिकों, हम गाजा पट्टी में सैन्य अभियान बढ़ा रहे हैं। हम तब तक युद्ध जारी रखेंगे जब तक हमास पूरी तरह से हार नहीं जाता।’ हमारे अपहृत नागरिकों को वापस लाने, हमास को नष्ट करने और यह सुनिश्चित करने का यही एकमात्र तरीका है। गाजा अब इजरायल के लिए खतरा नहीं होगा।
उन्होंने कहा, अभियान में समय लगेगा, लेकिन इजरायल ‘अंत तक लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।’
डेस्क
/स्पुतनिक