इंस्ताबुल, 08 अप्रैल (कड़वा सत्य) तुर्की ने अब तक गाजा पट्टी में लगभग 40 हजार टन मानवीय सहायता प्रदान की है तथा इस महीने और सहायता उपलब्ध करवाने की तैयारी में है।
सरकारी टीआरटी ब्रॉडकास्टर ने रविवार को बताया कि तुर्की रेड क्रिसेंट, आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्रशासनिक और कई गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से 13 विमानों तथा आठ जहाजों के माध्यम से गाजा तक सहायता पहुंचाई गई है। तीन हजार टन की सहायता जहाज तीन दिवसीय चलने वाले ईद-उल-फितर के तुरंत बाद रवाना होने वाली है।