नयी दिल्ली 10 अप्रैल (कड़वा सत्य) नौसेना के लिए पहले स्वदेशी ‘फ्लीट स्पोर्ट शिप’ को बनाने का कार्य बुधवार को विशाखापत्तनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) में विधिवत रूप से शुरू हो गया।
रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने इस समारोह की अध्यक्षता की। इस जहाज का वजन 44,000 टन होगा और यह समुद्र में नौसैनिक बेड़े को ईंधन, पानी, गोला-बारूद और अन्य साजो सामान की आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे नौसेना की संचालन क्षमताओं का विस्तार होगा और इसकी रणनीतिक पहुंच बढ़ेगी।