नयी दिल्ली 15 अप्रैल (कड़वा सत्य) केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा पर चीन के संभावित अतिक्रमण के संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक खबर को दुर्भावनापूर्ण और भ्रमित करने वाली बताते हुए इसका खंडन किया है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सोमवार को एक पोस्ट में कहा कि मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर चल रही उस पोस्ट का संज्ञान लिया है जिसमें गर्मियों में बर्फ पिघलने के बाद भारत की सीमा पर 19 जगहों पर चीन के संभावित अतिक्रमण का दावा किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि खबर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा इस संबंध में सरकार को रिपोर्ट भेजने का जो दावा किया गया है वह भी गलत है क्योंकि आईटीबीपी ने गृह मंत्रालय को इस संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं भेजी है।
कड़वा सत्य