ताइयुआन, 23 अप्रैल (कड़वा सत्य) चीन ने उत्तरी प्रांत शांक्सी में एक कोयला कंपनी की इमारत में पिछले साल लगी भीषण आग की घटना की जांच के बाद 42 सरकारी अधिकारियों को दंडित किया है। यह जानकारी मंगलवार को जारी जांच रिपोर्ट में दी गयी है।
आग लगने की यह घटना ल्युलियांग शहर के लिशी जिले में हुई, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी थी और 38 अन्य घायल हो गये थे। गत 16 नवंबर को निजी क्षेत्र की कोयला खदान कंपनी योंगजू की इमारत की दूसरी मंजिल के शौचालय में सबसे पहले आग लगी, जो बाद में दूसरी जगहों पर भी फैल गयी।