बीजिंग, 22 मई (कड़वा सत्य) चीन में ताइवान के हुलिएन काउंटी के समुद्री क्षेत्र के आसपास भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता पांच मापी गयी।
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार द्वीप देश में हुलिएन काउंटी के समुद्री क्षेत्र के आसपास स्थानीय समयानुसार आत शाम चार बजे आये भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता पांच मापी गयी।
भूकंप का केंद्र 23.80 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 121.74 डिग्री पूर्वी देशांतर तथा सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।
समीक्षा,
कड़वा सत्य