नयी दिल्ली 24 मई (कड़वा सत्य) लोकसभा चुनाव के छठे चरण में राजधानी दिल्ली में शनिवार को होने वाले मतदान से पहले चुनावकर्मियों को मशीनें तथा चुनावी सामग्री का वितरण करने वाले केन्द्रों पर बड़े पैमाने पर अव्यवस्था की शिकायतें मिली हैं जिससे चुनावकर्मियों को भीषण गर्मी में सामान लेने के लिए घंटाें तक इंतजार करना पड़ रहा है।
राजधानी में भीषण गर्मी के कारण निरंतर बढते तापमान के बीच इन केन्द्रों पर अव्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के सर्वोदय कन्या विद्यालय भारत नगर ट्रेनिंग सेंटर पर चुनाव सामग्री के इंतजार में बैठी एक शिक्षिका बेहोश हो गयी और उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा। इस केन्द्र पर आये चुनावकर्मी रमेश कुमार ने टेलीफोन पर बताया कि कई घंटे से इंतजार में बैठी इस शिक्षिका की घबराहट और गर्मी के कारण धीरे धीरे तबीयत बिगड़ने लगी और वह अचानक बेहोश हो गयी।