गाजा, 31 दिसंबर (कड़वा सत्य) इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने मिस्र की सीमा के पास दक्षिणी गाजा पट्टी में स्थित राफा शहर के नजदीक मानवीय उद्देश्यों के लिए रविवार सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक तक सैन्य गतिविधि निलंबित कर दी।
आईडीएफ के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “ राफा में अल जुनैना पड़ोस में मानवीय उद्देश्यों के लिए सैन्य गतिविधि का स्थानीय और अस्थायी सामरिक निलंबन स्थानीय समयानुसार सुबह 10:00 से 14:00 बजे तक होगा।”