कड़वा सत्य डेस्क
बिहार के छपरा के कस्तूरबा बालिका विद्यालय से बड़ी खबर है जहां एक विद्यालय की 20 छात्राएं एक साथ हीट स्ट्रोक का शिकार हो गई। मामला छपरा के मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा गांव में स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय की है जहां एक एक कर कुल 20 छात्राएं हीट स्ट्रोक की शिकार हो गई, जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले की सूचना वार्डन अलंकार ज्योति ने मशरक अस्पताल और वरीय पदाधिकारियों को दी जिसके बाद अस्पताल से डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंची और सभी छात्राओं को लेकर अस्पताल पहुंची जहां सभी इलाजरत हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मशरक पंकज कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी अस्पताल पहुंची। इलाज कर रहे डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी छात्रा हिट स्ट्रोक का शिकार है। जिसके कारण हाई फीवर सहित बेचैनी है। सभी को गहन चिकित्सा में रखा गया है।
वहीं दूसरी तरफ मामले की सूचना के बाद अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। छात्राओं का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सभी छात्राएं लू की चपेट में आ गई हैं। फ़िलहाल सभी छात्राओं के परिजन को मामले की सूचना दे दी गई है, साथ ही सभी को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।