डैलस 02 जून (कड़वा सत्य) जोन्स ने नाबाद (94) और ऐंड्रियस गौस (65) रनों तूफानी अर्धशतकीय पारियों के दम पर अमेरिका ने टी-20 विश्वकप 2024 के पहले मैच में कनाडा को सात विकेट से हरा दिया।
अमेरिका ने डलास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की ऐरन जॉनसन और नवनीत धालीवाल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 43 रन जोड़े। छठे ओवर में हरमीत सिंह ने ऐरन जॉनसन 16 गेंदों में (23) को आउट कर अमेरिका को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद आठवें ओवर में परगट सिंह (5) रनआउट हुये। निकोलस कीरटॉ ने धालीवाल के साथ पारी को संभाला। नवनीत धालीवाल ने 44 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। निकोलस कीरटॉ 31 गेंदों में (51) रन बनाकर आउट हुये। दिलप्रीत सिंह (11) रन पर पांचवें विकेट के रूप मे आउट हुये। श्रेयस मोव्वा 32 रन बनाकर नाबाद रहे। कनाडा ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया। अमेरिका की ओर से अली खान, हरमीत सिंह और कोरी एंडरसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में स्टीवन टेलर (शून्य) का विकेट गवां दिया। सातवें ओवर में कप्तान मोनांक पटेल भी (16) रन पर पवेलियन लौट गये। उसके बाद आरोन जोन्स और ऐंड्रियस गौस ने तेजी के साथ रन बटोरते हुए पारी काे संभाला। आरोन जोन्स ने नाबाद (94) और ऐंड्रियस गौस (65) रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की मदद से अमेरिका ने 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 197 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। जोन्स 17वें ओवर की चौथी बॉल पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। जोन्स और एंड्रीस गौस के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी हुई। जोन्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। कनाडा की ओर से कलीम सना, डिलन हेलिगर और निखिल दत्ता ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
कड़वा सत्य