कड़वा सत्य डेस्क
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आज लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय मतगणना प्रेक्षकों तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना द्वारा मतगणना कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया एवं इसका अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।
विदित हो कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु मतगणना की तिथि दिनांक 04.06.2024 को निर्धारित है। मतगणना का कार्य एएन कॉलेज, पटना में होना है। 30-पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा 31-पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आता है। इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों का विभिन्न मतगणना हॉल में मतगणना का कार्य 08.00 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ किया जाएगा।
आज के इस प्रशिक्षण सत्र में मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों तथा मतगणना माईक्रो ऑब्जर्बर को मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया गया। माननीय प्रेक्षक महोदयों तथा जिला पदाधिकारी द्वारा मतगणना की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इन अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतों की गणना एक महत्वपूर्ण प्रक्रम है जो लगातार एवं सावधानीपूर्वक किए गए मतगणना पर निर्भर है। मतगणना कार्य एवं मतगणना के पश्चात संबंधी कार्यों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु विभिन्न टीम का गठन किया गया है। मतगणना से सम्बद्ध सभी पदाधिकारियों को पूरी पारदर्शिता से कार्यों को सम्पन्न करने का निदेश दिया गया।