कड़वा सत्य डेस्क
बड़ी खबर है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें। प्रधानमंत्री के इस्तीफा के साथ ही 17वीं लोकसभा कैबिनेट को भंग करने की कवायद शुरू कर दी गई है। राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को नए सरकार की शपथग्रहण तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहने की बात कही है।
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि आज एनडीए की बैठक के बाद मोदी आज ही सरकार बनाने का दावा राष्ट्रपति को सौंपेंगे साथ ही वे एनडीए के घटक दलों के समर्थन का पत्र भी सौंपेंगे। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि नरेंद्र मोदी 8 जून को 18वीं लोकसभा कैबिनेट के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।













