नयी दिल्ली 06 जून (कड़वा सत्य) कारदेखो ग्रुप ने शार्क टैंक इंडिया और दूसरे माध्यमों से किये गये निवेश वाली 30 से ज्यादा कंपनियों को सशक्त बनाने पर गिरनार एलीवेट समिट 2024 में चर्चा की।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ग्रुप के सीईओ एवं सह संस्थापक अमित जैन की अगुवाई में गिरनार एलीवेट समिट 2024 का आयोजन किया। इस समित का यह दूसरा संस्करण था। दो दिन के इस आयोजन का उद्देश्य उन 30 से ज्यादा कंपनियों को सशक्त करना था, जिनमें श्री जैन ने शार्क टैंक इंडिया और दूसरे माध्यमों से निवेश किया है। समिट में विभिन्न कार्यक्षेत्रों पर अलग-अलग सत्रों का संचालन किया गया। इनमें भारत 2.0 के निर्माण के लिये संस्थापकों से निजी तौर पर जुड़ने और उनका मार्गदर्शन करने के लिये श्री जैन की प्रतिबद्धता नजर आई। निवेश के बाद मार्गदर्शन और मेंटॉरशिप की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसके साथ कंपनियाँ तरक्की और सफलता का ब्लूप्रिंट बनाती हैं। गिरनार एलीवेट समिट एक बेहतरीन फोरम है, जो इन कंपनियों को जानकारी बढ़ाने और सफल उपक्रमों के निर्माण की रणनीतियाँ बेहतर बनाने के लिये सशक्त करता है।