चेन्नई, 10 जून (कड़वा सत्य) तमिलनाडु में विक्रवंडी विधानसभा सीट पर उपचुनाव 10 जुलाई को होगा।
चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सोमवार रात सात राज्यों में फैली 13 सीटों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए एक अधिसूचना जारी की। इसके साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। विल्लुपुरम जिले की विक्रवंडी सीट पर उपचुनाव द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) विधायक एन. पुघाझेंडी की मृत्यु की वजह से कराया जा रहाै है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन के साथ चुनाव प्रचार में भाग लेने के बाद लौटने पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अप्रैल में उनकी मृत्यु हो गई थी। गौरतलब है कि मई 2021 में 10 साल के अंतराल के बाद द्रमुक के सत्ता में आने के बाद यह तीसरा उपचुनाव है। श्री स्टालिन अपने पिता एवं द्रमुक के संरक्षक एम. करुणानिधि के अगस्त 2018 में निधन के बाद पार्टी प्रमुख के रूप में पदोन्नत हुए थे और 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार मुख्यमंत्री बने।
इरोड विधानसभा सीट पर पिछला उपचुनाव कांग्रेस विधायक थिरुमगन ई.वी.रा की मृत्यु के कारण हुआ था। श्री थिरुमगन के पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन ने चुनाव लड़ा और 50,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की। वहीं, कांग्रेस विधायक एस.विजयधरनी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के साथ ही विलावनकोड सीट पर भी उपचुनाव हुआ था। कांग्रेस ने करीब 48,000 मतों के अंतर से जीत हासिल करते हुए सीट बरकरार रखी। चुनाव आयोग ने कहा कि विक्रवंडी उपचुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी और उसी दिन से नामांकन दाखिल करना शुरू होगा।
अधिसूचना में कहा गया है कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून होगी और जांच 24 जून को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है और मतदान 10 जुलाई को होगा। मतगणना 13 जून को होगी और चुनाव प्रक्रिया 15 जुलाई को पूरी होगी।