बीजिंग, 18 जून (कड़वा सत्य) चीन के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को भारी वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया।
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार दोपहर दो बजे से बुधवार दोपहर दो बजे तक अनहुई, जियांग्सू, शंघाई, झेजियांग, हुबेई, जियांग्शी, हुनान, गुआंग्शी और ग्वांगडोंग हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में तूफान आने और 70 मिलीमीटर या उससे अधिक प्रति घंटे तक भारी वर्षा होने के आसार हैं।